- जलती हुई बाइक के वजह से और 3 गाड़ियों में लगी आग,
- इस घटना में कोई जीवित हानि नही, लेकिन 4 बाइक के साथ बिल्डिंग का कुछ भाग जला
अजय शर्मा
अगर आप बाइक या कोई कार चलाते है तो ये खबर आपके लिए है, जी हां बाइक को किक मारकर स्टार्ट करना एक शख्स को बहुत महंगा पड़ गया, जैसे ही बाइक को किक मारकर स्टार्ट किया तो बाइक में अचानक आग लग गई, इस घटना के बाद वंहा पार्क की हुई और भी गाड़िया इस आग के चपेट में आ गई, आइये देखते है इस दुर्घटना को और कुछ सबक भी सीखते है.
ये घटना है बदलापुर पूर्व के देव एंटिला बिल्डिंग की, यंहा बिल्डिंग के पार्किंग में पार्क की हुई गाड़ी जब किक मारकर स्टार्ट करने की कोशिश की तो तकनीकी खराबी के चलते बाइक में आग लग गई, बाइक के मालिक को कुछ समझ आता उससे पहले ही आग ने पूरे बाइक को जकड़ लिया था, इतना ही नही आसपास और भी बाइक्स पार्क की हुई थी वो भी इस आग की चपेट में आ गई, हालांकि बिल्डिंग के रहिवशियो ने बाइक में लगी आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, तब तक तो इस आग में लगभग चार गाड़ियां बुरी तरह से झुलस चुकी थी, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, उसके बाद बदलापुर की फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर घटना की जानकारी ली, वंही रहिवशियो का कहना है कि ऐसी घटनाएं किसी के भी साथ हो सकती है, तो कृपया अपनी अपनी गाड़ी का टाइम टाइम पर सर्विसिंग करवाना चाहिए, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
तो अब आप जब भी अपनी गाड़ी को किक या सेल्फ मारेंगे तो उसके पहले ये जान लीजिए कि क्या आपकी गाड़ी सही सलामत है, उसमे कोई तकनीकी खराबी तो नही, क्योंकि इस घटना में तो कोई हताहत नही हुआ लेकिन सभी दुर्घटनाए एक जैसी नही होती है ना.
ये घटना है बदलापुर पूर्व के देव एंटिला बिल्डिंग की, यंहा बिल्डिंग के पार्किंग में पार्क की हुई गाड़ी जब किक मारकर स्टार्ट करने की कोशिश की तो तकनीकी खराबी के चलते बाइक में आग लग गई, बाइक के मालिक को कुछ समझ आता उससे पहले ही आग ने पूरे बाइक को जकड़ लिया था, इतना ही नही आसपास और भी बाइक्स पार्क की हुई थी वो भी इस आग की चपेट में आ गई, हालांकि बिल्डिंग के रहिवशियो ने बाइक में लगी आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, तब तक तो इस आग में लगभग चार गाड़ियां बुरी तरह से झुलस चुकी थी, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, उसके बाद बदलापुर की फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर घटना की जानकारी ली, वंही रहिवशियो का कहना है कि ऐसी घटनाएं किसी के भी साथ हो सकती है, तो कृपया अपनी अपनी गाड़ी का टाइम टाइम पर सर्विसिंग करवाना चाहिए, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
तो अब आप जब भी अपनी गाड़ी को किक या सेल्फ मारेंगे तो उसके पहले ये जान लीजिए कि क्या आपकी गाड़ी सही सलामत है, उसमे कोई तकनीकी खराबी तो नही, क्योंकि इस घटना में तो कोई हताहत नही हुआ लेकिन सभी दुर्घटनाए एक जैसी नही होती है ना.