अब उल्हासनगरवासियों की नहीं जाएगी जान, exclusive report देखिए सिर्फ hm news पर

hindmatamirror
0
6000 लीटर का लगा ऑक्सीजन टैंक
ऑक्सीजन के वजह से अब बचेंगी सैकड़ो जानें

अजय शर्मा 
देश के साथ राज्य में भी इस वक्त ऑक्सीजन की कमी के चलते रोजाना हजारो मरीज अपनी जान गवा रहे है, इसी के चलते महाराष्ट्र सरकार राज्य के सभी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की टैंक लगाकर लोगो की जान बचाने की पुर जोर कोशिश कर रही है, इसका मतलब ये नही है कि आप घर से बाहर निकलो, आपको घर पर ही बैठकर कोरोना से लड़ना है और राज्य सरकार की मदद करनी है, 
उल्हासनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में ये 6000 लीटर का ऑक्सीजन टैंक लगाया गया है, इसकी फिटिंग हो गई है एक दो दिनों में इससे कोरोना के मरीजो को ऑक्सीजन देने का काम सुरु हो जाएगा, जिसके वजह से कोरोना के मरीजो की जान बचाई जा सकती है, वंही राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी हॉस्पिटल में इस तरह के ऑक्सीजन टैंक लगाने की सूचना दी है, वंही शिवसेना के खासदार श्रीकांत शिंदे की पहल से उल्हासनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में ये टैंक लगाया गया है ऐसी जानकारी शिवसेना उल्हासनगर शहर प्रमुख राजेन्द्र चौधरी ने दी है, आइये देखते है ये खास रिपोर्ट...


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured