मुंबई. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में यहां मुंबई पुलिस के एक उप निरीक्षक (एसआई) की सोमवार को मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया। एसआई मोहन डागड़े (52) दो साल से अधिक समय से वकोला थाने में तैनात थे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए यहां के सबसे बड़े कोविड-19 केंद्र बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (जोन - 8) मंजूनाथ सिंघे ने इसकी पुष्टि की। अधिकारी ने बताया कि डागड़े अपने परिवार के सदस्यों के साथ अंधेरी उपनगर में रहते थे। उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल कोविड-19 से वकोला पुलिस थाने के दो कांस्टेबल और एक निरीक्षक (इंस्पेक्टर) की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि पिछले साल इस थाने के 30 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे।