मुंबईः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब मॉल में जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) ने कहा है कि वह मुंबई में सभी मॉल में कोरोना वायरस टेस्ट के सैंपल लेने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की फैसिलिटी प्रोवाइड करवाएगा.


एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी ने कहा कि तेजी से बढ़ते मामलों के कारण बीएमसी ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि 22 मार्च से सभी मॉलों के लिए स्वैब कलेक्शन की फैसिलिटी होना अनिवार्य होगी. इसके लिए एक टीम एंट्रेस गेट पर तैनात की जाएगी.

निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर नहीं होगा टेस्ट
बीएमसी वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सिम्टम्स वाले किसी मरीज को पहचानना मुश्किल है और एक बार जब कोई व्यक्ति मॉल जैसे भीड़ भरे स्थान पर जाता है, तो वायरस फैल सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को मॉल में प्रवेश करने से पहले या तो अपनी निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी या फिर टेस्ट के लिए तैयार रहना होगा.