- एनआरसी कॉलोनी के रहवासियों पर 60 से 70 लोगो पर मामला दर्ज
- मजदूरों पर मामला दर्ज करने के लिए कंपनी और स्थानीय पुलिस की मिली भगत होने से इनकार नही किया जा सकता
सी वी निर्मल
कल्याण:एनआरसी कंपनी के नए मालिक अदानी ग्रुप और पुराने मजदूरों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।गुरुवार के दिन एनआरसी कॉलोनी में रह रहे नागरिकों ने एनआरसी कंपनी के कर्मचारी और सिक्युरिटी बाउंसर की गाड़ी पर पथराव किया और गालीगलौज करते हुए मारपीट करने का मामला खड़कपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।शिकायत के अनुसार एनआरसी कंपनी के कर्मचारी उनके हिस्से की ज़मीन पर रहने वाले नागरिकों को घर खाली करने की नोटिस देने गए थे।नोटिस देकर लौटते वक्त एनआरसी कॉलोनी के 60 से 70 नागरिकों ने उनका रास्ता रोक गाड़ी पर पथराव किया।इस मामले में पुलिस ने फरीदा पठान, प्राजक्ता कुलधरण,अहिरेबाई,माधुरी आव्हाड,घाड़गेबाई,आशा पाटील,राजेश त्रिपाठी सहित एनआरसी कॉलोनी के 60 से 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इस मामले में कंपनी के sco से बात करने पर जानकारी देने से इंकार कर दिए।