मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। हालात को काबू करने के लिए सरकार ने कई कड़े नियमों को लागू कर दिया है, जिसके तहत कई शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन लोग अभी भी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। खबर है कि बीएमसी ने सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। गौहर खान पर कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ने का आरोप लगा है। गौहर खान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है।
बीएमसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बीएमसी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर भी दी है। बीएमसी ने लिखा है," शहर की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। बीएमसी ने एक बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। ये शिकायत कोरोना टेस्ट संक्रमित आने के बाद फॉलो करने वाली गाइडलाइन के उल्लंघन के बाद दर्ज कराई गई है।"
विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ केस
वहीं इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, बीएमसी के एक अधिकारी ने गौहर खान के नाम का खुलासा किया है। अधिकारी ने बताया है कि गौहर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बीएमसी अधिकारी ने बताया कि जब अधिकारी गौहर खान के घर संक्रमित होने का पर्चा लगाने गए तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया