Antilia Case: NIA के एक्शन के बाद मुंबई पुलिस ने सचिन वाजे पर की बड़ी कार्रवाई, किया सस्पेंड

hindmatamirror
0

 

Sachin Vaze

सरिता शर्मा

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के पास विस्फोटक रखने के मामले में एक के बाद एक बड़ा खुलासे हो रहे है। जहां एंटीलिया केस (Antilia Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लेते हुए मुंबई के पुलिस अधिकारी (Mumbai Police Oficer) सचिन वाजे (Sachin Vaze) को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद रविवार को यहां एक अदालत में पेश किया। अदालत ने वाजे को 25 मार्च तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। वहीं NIA के एक्शन के बाद अब मुंबई पुलिस ने सचिन वाजे पर की बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस ने सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया है।

वहीं अंबानी के घर के पास विस्फोटक रखने के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल अंबानी के घर के बाहर जिस रात स्कॉर्पियो कार खड़ी की गई थी, उसी रात संदिग्ध इनोवा कार में एक शख्स पीपीई किट पहने दिखा था। जिसके बाद अब जांच एजेंसी एनआईए उसी शख्स की तलाश में जुट गई है।इतना ही नहीं अब जांच एजेंसी सचिन वाजे को पीपीई किट पहनाकर सीसीटीवी में दिखने वाले शख्स की चाल से मिलान किया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured