जानबूझकर आरे जंगल में लगाईं गई आग, royal पाम्स सोसाइटी के पास कई पेड़ जले, पूरे इलाके में फैला काला धुंआ

hindmata mirror
0

 

आग से पूरे इलाके के गहरा काला धुंआ फैल गया है। - Dainik Bhaskar
आग से पूरे इलाके के गहरा काला धुंआ फैल गया है।

मुंबई के वन क्षेत्र यानी आरे कॉलोनी जंगल में भीषण आग लगी है। यह तेजी से पेड़ों को अपनी चपेट में ले रही है। आग आग यहां मौजूद रॉयल पाम्स सोसाइटी के पास लगी है, जिसके बाद आस-पास रहने वाले लोगों को सोसाइटी में ही रहने का निर्देश दिए हैं।

दमकल की एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने पहुंची
गोरेगांव फायर स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इसमें किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। लेकिन जंगल के इलाके में सूखी घांस होने की वजह से यह आग तेजी से फैल रही है। मौके पर दमकल की एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं।

आग सबसे पहले सोसाइटी के ठीक पीछे घास के ढेर में लगी और फैलने लगी।
आग सबसे पहले सोसाइटी के ठीक पीछे घास के ढेर में लगी और फैलने लगी।

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग सबसे पहले रॉयल पाम्स सोसाइटी और रॉयल पाल्म्स होटल के पास घास के ढेर में लगी। इसके बाद इसने आस-पास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने कई पेड़ों को चपेट में ले लिया है और धुएं के गुबार ने आसपास के इलाके को ढंक लिया है।

अग्निकांड पर सोशल एक्टिविस्ट ने उठाया सवाल
इस अग्निकांड पर सोशल एक्टिविस्ट और वन शक्ति NGO के सदस्य डॉ स्टॅलिन ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों के दौरान यहां आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। हमें शक है कि पेड़ों को काटने के बाद जानबूझकर उसमें आग लगा दी जाती है। आरे जंगल वही इलाका है, जहां मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कार शेड बनने वाला था, लेकिन लोगों के विरोध के बाद इसे शिफ्ट किया गया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured