एमएस धोनी और केसरी में काम कर चुके संदीप नाहर ने की आत्महत्या , फेसबुक पर पोस्ट की वीडियो

hindmatamirror
0


नागमणि पांडेय

 एल्ट बालाजी के कहने को हमसफर हैं, एमएस धोनी, केसरी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके संदीप नाहर ने सुसाइड कर ली है।एक्टर ने अपने फेसबुक पेज पर एक बेहद दुखद पोस्ट लिखकर खुद को मौत के हावाले कर दिया है गोरेगांव पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ।

         अभिनेता संदीप नाहर ने फेसबुक पर सुसाइड नोट में लिखा है कि अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है जीवन में कई सुख दुख देखें हैं हर प्रॉब्लम को भी फेस किया लेकिन आज मैं जिस ट्रोमा से गुजर रहा हूं वो बर्दाशत के बाहर , मुझे पता है कि सुसाइड करना कायरता है, मुझे भी जीना था लेकिन ऐसे जीने का भी क्या फायदा जहां सुकून और सेल्फ रिस्पेक्ट ना हो।मेरी पत्नी कंचन शर्मा और उसकी मां वुनू शर्मा जिन्होंने ना समझा ना समझने की कोशिश की, मेरी पत्नी हाइपर नेचर की है और उसकी पर्सनालिटी और मेरी अलग है, जो बिल्कुल भी मैच नहीं होती है।यह वीडियो पोस्ट करने के तीन घंटे बाद उनकी शव मिलने से कई सारे सवाल खड़े किए जा रहे है ।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured