मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण दुर्घटना में डॉ वैभव वसंत झुंझारे(41),पत्नी वैशाली झुंझारे(38),मां उषा झुंझारे(63) ,पांच वर्षीय बेटी श्रिया झुंझारे के साथ मंजू प्रकाश नाहर(58) की मौत हो गई है जब कि अर्णब झुंझारे(11), स्वप्निल सोनाजी कांबले(30),प्रकाश हेमराज नाहर(65) ,किशन चौधरी ,कालूराम जमनाजी जाट गंभीर रूप से घायल हो गए है । जानकारी अनुसार सोमवार देर रात डेढ़ बजे के करीब मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर खालापुर टोल नाके के पास मुंबई के तरफ जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर का ब्रेक अचानक फेल हो गया ।जिसके कारण ड्राइवर का नियंत्रण छूटने से आगे जा रहे चार गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया ।इस के चपेट में आने से डॉ वैभव झुंझारे और उनके परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगो की मौत हो गई है ।इस घटना की जानकारी होते ही खालापुर पुलिस और महामार्ग पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर बचाव कार्य मे जुट गए । घायलो में दो लोगो को पनवेल के अष्टविनायक अस्पताल और दो लोगो को वाशी मनपा अस्पताल में जब की एक अन्य व्यक्ति को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
MUMBAI- पुणे एक्सप्रेस वे पर मनपा आरोग्य अधिकारी सहित पत्नी ,मां ,बेटी और एक अन्य की मौत
February 16, 2021
0
मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण दुर्घटना में डॉ वैभव वसंत झुंझारे(41),पत्नी वैशाली झुंझारे(38),मां उषा झुंझारे(63) ,पांच वर्षीय बेटी श्रिया झुंझारे के साथ मंजू प्रकाश नाहर(58) की मौत हो गई है जब कि अर्णब झुंझारे(11), स्वप्निल सोनाजी कांबले(30),प्रकाश हेमराज नाहर(65) ,किशन चौधरी ,कालूराम जमनाजी जाट गंभीर रूप से घायल हो गए है । जानकारी अनुसार सोमवार देर रात डेढ़ बजे के करीब मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर खालापुर टोल नाके के पास मुंबई के तरफ जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर का ब्रेक अचानक फेल हो गया ।जिसके कारण ड्राइवर का नियंत्रण छूटने से आगे जा रहे चार गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया ।इस के चपेट में आने से डॉ वैभव झुंझारे और उनके परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगो की मौत हो गई है ।इस घटना की जानकारी होते ही खालापुर पुलिस और महामार्ग पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर बचाव कार्य मे जुट गए । घायलो में दो लोगो को पनवेल के अष्टविनायक अस्पताल और दो लोगो को वाशी मनपा अस्पताल में जब की एक अन्य व्यक्ति को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।