ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ ने बचाई कई लोगों की जान

hindmata mirror
0

कल्याण के शील रोड पर चलती हुई बस के एक्सल के सभी नटबोल्ट गायब हो गए।ड्राइवर और कंडक्टर की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई है।मानपाड़ा रोड़ पर सुबह क़रीबन 7 बजे के दरम्यान महामंडल बस की टायर के एक्सल के नटबोल्ट अचानक निकल गए अचानक नटबोल्ट गायब होने से एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर ने सही समय पर बस को रोक दिया।जिससे यात्रि सुरक्षित हो सके।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured