DOMBIVLI: तीन साल के बच्चे की मालिश वाला तेल पीने से हुई मौत

hindmata mirror
0

 ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में मालिश वाला तेल पीने के बाद तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सात फरवरी को अब्दिक मोहनसिंह चव्हाण ने बदलापुर में अपने नानी के घर एक कोल्डड्रिंक की बोतल देखी, जिसमें मालिश का तेल रखा था। चव्हाण ने वह तेल पी लिया।

उन्होंने बताया,'उसे अस्पताल ले जाया गया जहां आठ फरवरी को उसकी मौत हो गई। मालिश के तेल में भीमसेन कपूर, पुदीना, अजवायन आदि वस्तुएं मिली थीं।”


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured