सी वी निर्मल
कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लाट फॉर्म नम्बर 7 पर एक यात्री थकान के चलते सो रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने गहरी नींद में सोये हुवे व्यक्ति का मोबाइल और पर्स चुरा लिया।नींद से जागने के बाद उस शख़्स ने कल्याण जीआरपी पुलिस में शिकायत की।
वी डी शार्दूल, (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीआरपी)
CCTV की मदद से एक चोर को पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई । कड़ी पूंछताछ में दो अन्य साथी भी पकड़े गए है जबकि मास्टर माइंड अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।पकड़े गए आरोपियों के नाम कमल कुमार ठाकुर,मोहम्मद आरिफ अंसारी और सुमरन यादव है।जबकि इनका मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।कल्याण रेलवे पुलिस ने बताया कि चोरों की यह टोली रेलवे स्टेशन पर चोरी छुपे घुसकर यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे।एवं यात्रियों के पास रखे महंगे मोबाइल, वस्तु और रुपयों पर हाथ साफ कर लेते थे।जीआरपी पुलिस इस टोली के सरगना की तलाश में जुटी है