उल्हासनगर : hifi चीटर के नाम से मशहूर उल्हासनगर का नटवरलाल सुनील जगत्यानी उर्फ मनीष लालवानी को एक चीटिंग मामले में कुछ दिन पहले पवई पुलिस ने गिरफ्तार किया था जहा कोर्ट ने उसे mcr में बेज दिया था। उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर pi विजय डोलस ने अपने पुलिस में दाखिल एक ९ लाख के मामले कोर्ट से उसकी रिमांड मांगी। कोर्ट ने उसको स्वीकार करते हुए आरोपी को सेंट्रल पुलिस के ताबे में बेज दिया। अब पुलिस इससे जानकारी हासिल करने में लगी है. सूत्रों से यह जानकारी मिली है उल्हासनगर के इस मशहूर ठग की तीन बीवियां है और उनकी ज़रूरते पूरी करने के लिए यह दूसरे लोगो को ठगता है.