15 गोल्ड बिस्किट के साथ एक गिरफ्तार

hindmata mirror
0

मुंबई: मुंबई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ही यात्री के पास से 15 किलो सोना बरामद किया है. सोना हांगकांग से लाया गया था. गिरफ्तार कोरियाई नागरिक किम्यूनजिंग ने इसके लिए एक खास तरह की जैकेट सिलवाई थी जिसमें एक-एक किलो सोने के 15 बिस्किट छुपाकर रखे गए थे.बरामद सोने की कीमत चार करोड़ 15 लाख के करीब बताई जा रही है. गिरफ्तार शख्स हांगकांग से केथी पेसिफिक फ्लाइट नंबर cx663 से मुंबई आया था. कस्टम अधिकारी अब उससे ये जानने में लगे हैं कि उसे किसने भेजा था और मुम्बई में सोना किसे देना था?
                  हिंदमाता मिरर हमेशा से सोना तस्करों का खुलासा करते आया है| वही इस व्यक्ति के पकड़े जाने से सोना तस्करों में खलबली मच गई है| इसके तार कही ना कही उल्हासनगर से ही जुड़े है| यह खबर मिलते ही उल्हासनगर के कई गोल्ड तस्कर अंडरग्राउंड हो गए है| अब देखना यह है कि कब ये गोल्ड तस्कर एयर इंटेलिजेंस युनिट के शिकंजे में आते है|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured