ठाणे क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए हुए दंपति का नाम सतीश मांगले और श्रद्धा मांगले है| सतीश मांगले डिटेक्टिव का काम करता है ,वहीं श्रद्धा मांगले मराठी फिल्म की अभिनेत्री हैं| IAS अधिकारी राधेश्याम मोपलवार से १० करोड़ रुपए का हफ्ता मांगने का आरोप सतीश पर लगा है | ये दोनों पति- पत्नी १ करोड़ रुपए की नगदी लेते हुए डोंबिवली निलजे स्थित लोढ़ा रिवर व्यू टावर में रंगे हाथ गिरफ्तार किये गए हैं| हप्ता मांगने की इनकी एक रिकॉर्डिंग भी सामने आई है| इनके पास से कई आपत्ती जनक रिकॉर्डिंग की सीडियां भी ठाणे क्राइम ब्रांच ने बरामद की है |
कौन है सतीश मांगले?
सतीश मांगले पर इसके पहले भी मीरा रोड पुलिस स्टेशन में एक बलात्कार का आरोप है और आईटी अधिनियम के तहत भी उस पर एक मामला दर्ज है|