भाजपा का महापौर बनना तय - मेहता
भायंदर (प्रेम यादव) : आगामी 20 अगस्त को होने वाले मीरा भायंदर चुनाव में इस बार बीजेपी व आरपीआय का गठबंधन तय हो गया है। बीजेपी जहाँ 91 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं आरपीआय को 4 सींटे दी गई है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी विधायक नरेंद्र मेहता ने दी। मेहता ने कहा कि इस बार उनकी पार्टी 70 सीट जीतकर अपना महापौर बनाएगी । बुधवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि थी।
पत्रकारों से बात करते हुए मेहता अपनी जीत को लेकर काफी पॉजिटिव मूड में थे । वहीँ जिन लोगों का टिकट काट दिया गया उनमें कुछ नाराज़गी थी ।कुल मिलाकर मेहता ने पत्रकारों के सभी सवालों का जवाब दिया, उन्होंने कहा बीजेपी इस बार पूर्ण रूप से सत्ता पर काबिज होगी।
पत्रकारों से बात करते हुए मेहता अपनी जीत को लेकर काफी पॉजिटिव मूड में थे । वहीँ जिन लोगों का टिकट काट दिया गया उनमें कुछ नाराज़गी थी ।कुल मिलाकर मेहता ने पत्रकारों के सभी सवालों का जवाब दिया, उन्होंने कहा बीजेपी इस बार पूर्ण रूप से सत्ता पर काबिज होगी।