नवी मुंबई परिवहन की बस में लगी भीषण आग
आग में पूरी बस जलकर खाक
गनीमत यह रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई...
तलोजा दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाई
डोंबिवली : मुंबई से सटे डोंबिवली ग्रामीण में नवी मुंबई नगर परिवहन विभाग की एक बस में खोनी-तलोजा रूट के एक बस स्टॉप के पास अचानक आग लग गई. बस चालक ने समय रहते यात्रियों को सावधान कर दिया और सबने बस से उतरकर अपनी जान बचा ली. इस मामले में पुलिस ने आग लगने की घटना दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन इस भयानक आग की घटना में बस जलकर खाक हो गई है.