उल्हासनगर अंबरनाथ में गुंडों की दहशत, व्यक्ति पर चाकू से किया हमला

hindmata mirror
0


उल्हासनगर : मुंबई से सटे उल्हासनगर अंबरनाथ में गुंडों की दहशत हैं, पुलिस इन गुंडों को रोकने में असफल हो रही हैं. आएदिन दिन दहाड़े बीच सड़को पर चाकू से हमला की खबरे आ रही हैं, आम जनता में इन गुंडों की दहशत हैं. उल्हासनगर कैंप 4 स्टेशन परिसर में रविवार शाम को दो लोगो ने बीच सड़क पर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया. बीच सड़क पर हमले का वीडियो वहां से गुजर रहे लोगो ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालाकि पुलिसों ने दो में से एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक हमलावर भागने में सफल रहा. इन गुंडों पर राजकीय नेताओ बल मिलता है, आखिर शहर से गुंडागर्दी कब होगी ? उल्हासनगर से अभी तक 50 से ज्यादा गुंडों को तड़ीपार किया गया है लेकिन इन गुंडों में पुलिसों का डर नही रह गया है. इन गुंडों को पकड़ने की अपील स्थानीय लोगों ने पुलिसों से मांग की है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured