चाकू से हमलाकर युवक की दर्दनाक हत्या
हत्या की वजह अभीतक स्पस्ट नहीं
चेतन निर्मल
कल्याण : कल्याण पूर्व में चाकू से हमला कर दर्दनाक हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक आदित्य बर (20) गोवंडी का रहने वाला है ऐसी जानकारी मिली है। कल्याण पूर्व के खडेगोलवली इलाके में अपने जानपहचान वालों के यहां किसी काम से आया हुवा था मृतक आदित्य के साथ मे एक युवती थी उसी के सामने हत्यारों ने चाकू मारकर हत्या कर दी इस घटना से युवती काफी डरी हुई है। कोलसेवाडी पुलिस अधिकारी हत्या की जांच में जुटे हुवे है।
सूत्रों की माने तो खडेगोलवली के भीड़ भाड़ बाजार में शनिवार रात 8 बजे के दरम्यान ऑटो रिक्सा रोककर बीच सड़क पर इस हत्या को अंजाम दिया गया बाजार में मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले आरोपी भागने में कामयाब हो गये । सरे आम हुवे इस हत्या से परिसर में भय का माहौल बना हुवा है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस करने में जुटी है।
