महाराष्ट्र : विधायक योगेश कदम की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

hindmata mirror
0


मुंबई: महाराष्ट्र के विधायक योगेश कदम की कार का पोलादपुर के कशेड़ी घाट के पास एक्सीडेंट हो गया है. हादसा कल रात करीब 11:00 बजे हुआ. विधायक योगेश कदम सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं. उसे चोलाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


जानकारी के मुताबिक, विधायक योगेश कदम जब खेड़ से मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे, तभी कशेड़ी घाट के पोलादपुर के पास चोलाई में पीछे से आ रहे एक टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद टैंकर पलट गया और चालक फरार हो गया. पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है.



Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured