महाराष्ट्र के उल्हास नगर में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, एक फरार

hindmata mirror
0


उल्हासनगर
। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे उल्हासनगर में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने छापा मारकर दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के साथ रह रहा एक अन्य बांग्लादेशी फरार हो गया। एटीएस की इस कार्रवाई से उल्हासनगर में खलबली मच गई है।


पुलिस के अनुसार ठाणे एटीएस को उल्हास नगर में स्थित कैंप 4 के कृष्णा नगर इलाके में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसके आधार पर एटीएस ने शुक्रवार देर रात छापा मारा और लिटन शेख एवं शुकर अली नजीर शेख को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ में रह रही 16 साल की एक लड़की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन सभी को वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया जारी है। इन सबको पनाह देने वाला खलील मंडल भागने में सफल रहा। ठाणे एटीएस की टीम फरार आरोपित की तलाश कर रही है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured