महाराष्ट्र के पालघर जिले में कार-ट्रक की टक्कर... तीन की मौत

hindmata mirror
0

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां के कासा थाना क्षेत्र में एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


हादसा जिले के मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुआ। इस दौरान एक बच्चे की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, एक परिवार के सात सदस्य कार से मुंबई से गुजरात में वलसाड जिले के भिलाड जा रहे थे। तभी कासा थाना क्षेत्र में एक मंदिर के निकट पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे हादसा हुआ।


पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाडकर ने बताया कि मृतकों की पहचान नरोत्तम राठौड़ (65), उनके पुत्र केतन राठौड़ (32), एक साल के बच्चे आरवी राठौड़ के रूप में हुई है। घायलों की पहचान कार चला रहे दीपेश राठौड़ (35), तेजल राठौड़ (32), मधु राठौड़ (58) और ढाई साल की बच्ची स्नेहल राठौड़ के रूप में हुई है। 


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured