बदल गया वंदे भारत एक्सप्रेस का समय, मुंबई की यात्रा करने से पहले चेक कर लें लिस्ट

hindmata mirror
0

आज से मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन के लिए एक नया स्टॉप जोड़ा गया है. अब यह ट्रेन मुंबई के उत्तर-पश्चिमी छोर पर मौजूद बोरीवली स्टेशन पर भी रूकेगी. एक नया स्टॉप जुड़ने के साथ, मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचने और निकलने के समय में भी थोड़ा बदलाव हुआ है. आइए, मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस की नई टाइमिंग को जान लेते हैं.

ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 6 बजकर 10 मिनट की जगह अब 6 बजे निकलेगी. यह ट्रेन अब बोरीवली स्टेशन पर सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर पहुंचेगी और 6 बजकर 25 मिनट पर निकलेगी. मुंबई-गांधीनगर वंदे एक्सप्रेस ट्रेन वापी स्टेशन पर सुबह 7 बजकर 56 मिनट पर पहुंचेगी और सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर रवाना हो जाएगी

ट्रेन बोरीवली स्टेशन पर शाम 7 बजकर 32 मिनट पर पहुंचेगी और शाम 7 बजकर 34 मिनट पर निकल जाएगी. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर रात 8 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी. इससे पहले ये ट्रेन रात 8 बजकर 15 मिनट पर पहुंच जाती थी.

दूसरे स्टेशनों पर समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मुंबई-गांधीनगर वंदे एक्सप्रेस ट्रेन अब मुंबई सेंट्रल, बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद और गांधीनगर स्टेशनों पर रूकेगी.

मुंबई-गांधीनगर वंदे एक्सप्रेस मुंबई और गांधीनगर के बीच 522 किलोमीटर की दूरी को 6 घंटे और 15 मिनट में तय करती है. वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, मुंबई-गांधीनगर वंदे एक्सप्रेस ट्रेन में 1128 मुसाफिरों की सीटिंग कैपेसिटी है. केंद्र सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में जल्द और वंदे भारत ट्रेनों को भी शुरू करने वाली है.

आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और यह हाई स्पीड ट्रेन भी है. ट्रेन में ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, स्लाइडिंग दरवाजे और बायो टॉयलेट जैसी विशेषताएं मौजूद होती हैं. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार तक जा सकती है.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured