यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में इन्वेस्टर्स को बुलाने के लिए योगी मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों से भी बात की. योगी आदित्यनाथ ने फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता और निर्देशकों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में बोनी कपूर, सोनू निगम, कैलाश खेर, सुनील शेट्टी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, मधुर भंडारकर और राजकुमार संतोषी जैसे बड़ी फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं. सभी ने सीएम योगी के काम की सराहना की और कहा कि यूपी में अब फिल्मों की शूटिंग के लिए अच्छा माहौल बन रहा है. हालांकि इस दौरान जैकी श्रॉफ ने एक बड़ी मजेदार बात कही.
जैकी श्रॉफ ने कहा- ‘पॉपकॉर्न की कीमत जरा कम करो साहब’
एक्टर जैकी श्रॉफ ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ का अपने अंदाज में स्वागत किया. जैकी श्रॉफ ने कहा कभी भी घर का खाना चाहिए तो हुकुम करना मिल जाएगा. जैकी श्रॉफ ने कहा थिएटर में पॉपकॉर्न की कीमत जरा कम करो साहब. 500 रुपए देकर पॉपकॉर्न खाना होता है ये क्या बात हुई. अब उत्तरप्रदेश में जब सिनेमाहॉल बनाएंगे तो ऐसा उनको दंड रखना कि इतना नहीं खा सकते भाई. खाओ पर पेट न फट जाए. खाओ और खिलाओ लेकिन इतना कैसे खा सकते हैं यार. फिल्म सिटी बनाओ…पिक्चर बनाओ, लेकिन ऐसा रहा तो फिल्म देखने कौन जाएगा…ऐसा न हो बेचारा कंगाल होकर जाए…
यूपी में फिल्म शूटिंग पर मिलेगी सब्सिडी
आपको बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में फिल्म सिटी बनाए जाने पर लगातार काम कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वातावरण और अच्छी कनेक्टिविटी की सुविधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की फिल्म नीति के तहत अगर कोई वेब सीरीज यूपी में फिल्माई जाती है तो उसे 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. वहीं स्टूडियो और फिल्म लैब बनाने के लिए 25 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि यूपी में ऐसी फिल्म सिटी बने जो देश-दुनिया के लिए यूनिक हो.
.jpg)