शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में एक ‘आमूलचूल परिवर्तन’ हुआ है, जो कभी अपनी आक्रामक ‘भूमिपुत्रों’ की राजनीति के लिए जानी जाती थी। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे अपने पिता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट द्वारा आयोजित रोजगार मेले (job fair organised) में बोल रहे थे।
शिवसेना में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है- Aaditya Thackeray
32 वर्षीय आदित्य ठाकरे वर्ली (32-year-old MLA from Worli Aaditya Thackeray) ने कहा, “शिवसेना में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है, जो मिट्टी के बेटों के अधिकारों के लिए आंदोलन शुरू करती थी। अब हम मिट्टी के बेटों खासकर युवाओं के मुद्दों को संबोधित करने के लिए नौकरी मेले आयोजित करते हैं। एक नई और मजबूत शिवसेना बन रही है क्योंकि युवा इसका हिस्सा बन रहे हैं।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गठबंधन सरकार और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहेबंची शिवसेना (Eknath Shinde-led Balasahebanchi Shiv Sena) ने लोगों को बांटने के अलावा महाराष्ट्र के लिए कुछ नहीं किया है। पिछले कई महीनों से आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हैं।
बता दें कि 22 दिसंबर को बीजेपी नेता नितेश राणे ने दिशा सालियान मौत के मामले में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की थी। वहीं इस मामले पर आदित्य ठाकरे ने कहा महाराष्ट्र की शिंदे सरकार (Shinde Government) एक 32 साल के युवा से घबरा गई है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि एक नौजवान ने महाराष्ट्र सरकार को हिलाकर रख दिया है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि इन लोगों के भी जवान बेटे और बेटियां हैं।
बता दें कि दिशा सालियान मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विशेष जांच दल (SIT) के गठन का ऐलान किया था। डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि दिशा सालियान का मामला पहले से ही मुंबई पुलिस के पास है और जिनके पास भी सबूत हैं जिन्हें वो एसआईटी को दे सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा के विधायकों और एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायकों की मांग पर इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी।