पुलिस पति को वॉट्सऐप पर अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो मिला

hindmata mirror
0

मुंबई : वर्ली पुलिस कॉलोनी में एक घटना सामने आई मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल को व्हाट्सएप ग्रुप पर अपनी ही पत्नी का एक अश्लील वीडियो मिला । पति के कहने पर भी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया । आखिरकार इस पुलिस कांस्टेबल ने वर्ली थाने में मानहानि की मामला दर्ज कराया । इस घटना से वर्ली पुलिस क्वाटर में हड़कंप मच गया है।


वर्ली पुलिस क्वाटर में रहने वाला एक पुलिस कांस्टेबल एक व्हाट्सएप ग्रुप में है । इस ग्रुप में लगभग 500 से ज्यादा लोग हैं और 5 दिसंबर को एक सदस्य ने ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। जब उसने डाउनलोड किया और उसे देखा तो कॉन्स्टेबल हैरान हो गया। इसमें उसकी ही पत्नी एक अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। जब उसने अपनी पत्नी से इस बारे में बात की, तो उसने कह दिया कि युवक ने यह टेप अनैतिक संबंधों के कारण बनाया है । तो पुलिस पति ने अपनी पत्नी से कहा कि इस टेप में तेरी और मेरी बेवजह बदनामी हुई है । इसलिए युवक के खिलाफ केस दर्ज कराते है । लेकिन पत्नी ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया । अपनी पत्नी की यह अस्वीकृति उनके लिए एक और आघात थी।


पुलिस कांस्टेबल ने अपने ससुराल वालों को घर बुला लिया। उसे अपनी पत्नी का सारा विडियो दिखाया और उसे अपने घर ले जाने को कहा । पत्नी को घर भेजने के बाद कांस्टेबल वर्ली थाने पहुंचा । पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर उसकी पत्नी, उसके साथ देखे गए युवक और व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है ।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured