रिलीज से पहले ही छा गई शाहरुख खान की 'पठान', फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़

hindmata mirror
0


बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि शाहरुख खान लंबे समय से बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैंस खासा एक्साइटेड हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। मगर रिलीज से पहले ही यह फिल्म छा गई है। फिल्म एडवांस बुकिंग में अच्छा खासा कमाई कर ली है।

बता दें कि, बीते दिन गुरुवार को भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई और आंकड़ों ने हर किसी को चौंका दिया है। पहले ही दिन शाहरुख खान के फैंस का क्रेज देखने को मिला। फिल्म के एडवांस टिकट कुछ ही जगहों के लिए उपलब्ध थे, बावजूद इसके पहले ही दिन 1.17 लाख टिकट बेचे गए।


ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के अनुसार, गुरुवार रात तक PVR में 51,000, INOX में 38,500 और सिनेपॉलिस में 27,500 टिकट बुक किए गए हैं।


एक रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों को पहले दिन की कमाई 39-41 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।


वहीं, अगर फिल्म में नजर आने वाले किरदारों की बात करें, तो फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख एक जासूस की भूमिका में हैं। वहीं, जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन के रूप में दिखाई देंगे। वहीं, फिल्म में दोनों अभिनेताओं का तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा।


ICE फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म:

जानकारी के लिए बता दें कि, यह ICE फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। इसमें मेन स्क्रीन के साथ साइड पैनल होते हैं। बैकग्राउंड में कॉन्ट्रास्ट रंगों की वजह से दर्शकों को पर्दा और गहरा नजर आता है।

'पठान' देखने के लिए फैन ने बुक करा लिया पूरा थिएटर:


शाहरुख की फैन फॉलोइंग हर जगह है, उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि, एक फैन ने फिल्म को देखने के लिए पूरा का पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है। शाहरुख खान का यह फैन मुंबई में रहता है और उसने मुंबई का गैटी गैलेक्सी थिएटर सुबह 9 बजे के लिए बुक कर लिया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured