बिहार में पवन एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई की दबंगई का मामला सामने आया है। ट्रेन के जनरल कोच में ऊपर की सीट पर बैठे एक यात्री को दो टीटीई ने नीचे पटक दिया। फिर उसके ऊपर चढ़कर जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है। पवन एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से मुंबई जा रही थी। दोनों टीटीई समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन में यात्री की टीटीई द्वारा पिटाई का यह मामला 2 जनवरी का बताया जा रहा है। जयनगर से ट्रेन रवाना होने के बाद ट्रेन के जनरल कोच में दो टीटीई चढ़े। उन्होंने यात्रियों के टिकट चेक करना शुरू किया। इस दौरान एक यात्री के पास टिकट नहीं था, तो उसका चालान काटने की बात कही। तभी यात्री और टीटीई के बीच बहस और गाली-गलौज होने लगी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक टीटीई ने अपने गले से आईडी कार्ड निकालकर और गुस्से में ऊपर बैठे यात्री के पैर खींचने लगा। यात्री ने भी टीटीई को लातें मारकर खुद को छुड़ाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दोनों टीटीई ने यात्री को खींचकर नीचे पटक दिया, फिर उसकी छाती पर चढ़कर लातें बरसाने लगे। आसपास मौजूद यात्री चिल्लाने लगे और टीटीई को रोकने लगे। जब पीड़ित यात्री बेसुध हो गया, तो उन्होंने पिटाई बंद की। ट्रेन में मौजूद किसी यात्री ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो कि अब वायरल हो गया है।
हंगामे के बाद आरपीएफ की टीम कोच में पहुंची और घायल यात्री को लेकर चली गई। वीडियो में दिख रहे दोनों टीटीई का नाम गौतम पांडे और नरेश कुमार है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे भी सकते में आ गया और तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया। खबर के मुताबिक यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के ढोली स्टेशन के पास की है।
.jpg)