पुणे : घर में मिली एक ही परिवार के 4 लोगों की लाशें, पति-पत्नी और जवान बेटा-बेटी शामिल

hindmata mirror
0


पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक ही परिवार के चार लोग अपने ही  घर में मृत पाए गए। पति-पत्नी सहित दो बच्चों की अचानक से हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह खबर लगते ही मौके पुलिस पहुंची और 

लशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरूआती  जांच में यह सामूहिक सुसाइड का मामला लग रहा है। हालांकि हालांकि अभी तक इसको लेकर पुलिस ने किसी तरह की पुष्टि नहीं की है।


पति-पत्नी और जवान बेटा और बेटी भी छोड़ गए दुनिया

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना पुणे जिले मुंधावा के केशव नगर कालोनी की है। जहां शनिवार सुबह  एक मकान में रह रहे पूरे दो बच्चों समेत दंपति के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मृतकों की पहचान  50 वर्षीय दीपक थोटे और उनकी पत्नी इंदू के अलावा 24 साल के बेटे रुषिकेष और 17 साल की बेटी समीक्षा के रूप में की है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured