बुरहानपुर के छह युवक हिरण का शिकार करते महाराष्ट्र में गिरफ्तार, हथियार-कारतूस जब्त

hindmata mirror
0

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के छह युवकों को महाराष्ट्र के अकोला में हिरण का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अकोला की हिवरखेड़ा पुलिस ने आरोपियों के पास से टवेरा कार में मृत हिरण सहित 2 बंदूक, 16 जिंदा कारतूस, 6 खाली कारतूस और चाकू जब्त किया है। आरोपियों में बुरहानपुर के पार्षद अब्दुल्ला अंसारी का बेटा मुदस्सिर अब्दुल्ला अंसारी और भतीजा भी शामिल है। सभी आरोपी एक दूसरे के रिश्तेदार हैं।



अकोला की हिवरखेड़ा पुलिस ने सभी आरोपियों को टवेरा गाड़ी में ले हिरण को मारकर ले जाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा। महाराष्ट्र के हिवरखेड़ा पुलिस स्टेशन थाना प्रभारी विजय चौहान ने मुखबिर से सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से मृत हिरण, दो बंदूक, 16 जिंदा कारतूस, 6 खाली कारतूस, एक चाकू, ट्वेरा वाहन, मोबाइल सहित कुल 5.80 लाख की जब्ती की गई। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। 



महाराष्ट्र पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी

असलम उल्लाह कलीम उल्लाह अंसारी उम्र 40 वर्ष, 

अलीम उल्लाह कलीमुल्लाह अंसारी उम्र 45 वर्ष, 

मुदस्सिर अंसारी अब्दुल्लाह अंसारी उम्र 24 वर्ष, 

इदरीस अंसारी कलीम अंसारी 32 वर्ष, 

जफर अंसारी मुख्तार अंसारी 45 वर्ष, 

एजाज अहमद कलीमुल्लाह 45 वर्ष 

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured