सिंगर पलक मुच्छल के हाथों में रची मेहंदी, इस दिन मिथुन के साथ लेंगी सात फेरे

hindmata mirror
0


मुंबई : मशहूर सिंगर (Singer) पलक मुच्छल (Palak Muchhal) की प्री-वेडिंग (Pre-Wedding) फंक्शन शुरू हो गए शुरू हो गए हैं। हल्दी के बाद उन्होंने अपने हाथों पर फेमस म्यूजिक कम्पोजर (Music Composer) मिथुन (Mithoon) के नाम की मेहंदी भी रचा ली है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सिंगर 6 नवंबर 2022 को मिथुन के साथ शादी के सात फेरे लेंगी। वहीं पलक मुच्छल के हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर को उनके भाई पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।


तस्वीर में पलाश मुच्छल अपनी बहन पलक मुच्छल को हल्दी लगाते नजर आ रहे है। तस्वीर में भाई-बहन काफी खुश है। उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘बहन की हल्दी’ वहीं पलाश मुच्छल ने बहन के मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘बहन की मेहंदी’ उनके इस तस्वीर में पलक मुच्छल का पूरा परिवार नजर आ रहा है। पलक मुच्छल अपने मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन कलर का लहंगा पहने नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर नेकलेस, मांग टीका और इयरिंग्स पहने अपने लुक को कम्पलीट किया है। उनके इस पोस्ट पर सितारों से लेकर फैंस तक के बधाईयों का तांता लगा हुआ है।


बता दें कि पलक मुच्छल के मेहंदी सेरेमनी में उनके परिवार वाले, करीबी दोस्त और बॉलीवुड के एक्टर जैकी श्रॉफ भी शामिल हुए। अभिनेता ने भी अपने हाथ पर मेहंदी रचवाई। इस फंक्शन को भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी अटेंड किया।


गौरतलब है कि सिंगर पलक मुच्छल अपने पर्सनल लाइफ को बेहद सीक्रेट रखती है, लेकिन वो मिथुन को करीब नौ साल से डेट कर रही है और अब 6 नवंबर 2022 को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उनकी शादी इंदौर में हो रही है। जिसके बाद वो मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगी। जिसमें कई सितारें शामिल होंगे। सिंगर अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत से काफी खुश है।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured