ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 दिन में ठोका दूसरा शतक, छक्के- चौकों से बना डाले 74 रन

hindmata mirror
0

ऋतुराज गायकवाड़ विस्फोटक फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 6 दिन में दूसरा शतक ठोक दिया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए उन्होंने केरल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.


महाराष्ट्र के कप्तान गायकवाड़ ने केरल के खिलाफ 68 गेंदों पर 114 रन जड़ दिए. उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 8 चौके और 7 छक्के जड़े. यानी 74 रन तो गायकवाड़ ने महज 15 गेंदों में ही जड़ दिए.


उन्होंने 6 दिन में ही दूसरा सैकड़ा जड़ा. 12 अक्टूबर को ही उनके बल्ले से एक दमदार शतक निकला था. उन्होंने सर्विसेज के गेंदबाजों की धुनाई की थी.


सर्विसेज के खिलाफ गायकवाड़ ने मोहाली में 65 गेंदों पर 112 रन जड़े थे. अपनी विस्फोटक पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए थे.


महाराष्ट्र और केरल के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ की दमदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम 40 रन से जीत हासिल करने में सफल रही. 


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured