महाराष्ट्र के युवाओं को ‘दिवाली’ का तोहफा, आज 75,000 युवाओं को मिलेगी नौकरी

hindmata mirror
0

महाराष्ट्र : देश में बेरोजगारी (Unemployment) दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तरफ से युवाओं को धनतेरस के मौके पर दिए गए तोहफे के बाद अब महाराष्ट्र सरकार भी अब उसी राह पर चल पड़ी है। दरअसल, अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में राज्य में आज 75 हजार युवाओं को नौकरी दी जायेगी। 


रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा की ‘PM ने केंद्र सरकार में 10 लाख नौकरियां देने का निर्णय लिया है। जिसमें से 75,000 नौकरी आज दी जा रही है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उनकी सरकार ने भी फैसला लिया है कि वो आने वाले 1 साल में 75 हजार युवकों को सरकारी नौकरी देंगे।’   


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल जून महीने में सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया था कि वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां करें। जिसके बाद उन्होंने कल धनतेरस के मौके पर 75,000 युवाओं को नौकरी के लिए ऑफर लेटर (Offer Latter)  भी सौंपा।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured