मुंबई लोकल में सीट को लेकर भिड़ी महिलाएं, एक महिला पुलिस घायल, वीडियो वायरल

hindmata mirror
0


ठाणे से पनवेल जा रही एक मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) में सीट को लेकर कुछ महिलाओं में विवाद का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में महिलाओं को ट्रेन के महिला डिब्बे में लड़ते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गईं. 


इस मामले में वाशी रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस कटारे ने बताया कि झड़प तुर्भे स्टेशन (Turbhe Station) के पास एक सीट को लेकर हुई. एक सीट को लेकर तीन महिला यात्री बुरी तरह से लड़ने लगी और मामला इतना बढ़ गया कि महिलाएं मारपीट पर उतर आईं. 


महिला पुलिसकर्मी पर भी हमला 


विवाद को सुलझाने के लिए जब एक महिला पुलिसकर्मी गई तो महिला यात्रियों ने उनपर भी हमला कर दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी समेत कम से कम तीन महिलाओं को चोटें आईं है. वायरल हो रहे वीडियो में दो महिला यात्रियों के सिर में लगी चोट से खून बहते हुए भी नजर आ रहा है. 


सीट को लेकर हुई मारपीट


कटारे ने आगे बताया कि जीआरपी घटना की जांच कर रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक तुर्भे स्टेशन पर एक सीट खाली होने पर एक महिला यात्री ने दूसरी महिला को सीट देने की कोशिश की. हालांकि, एक तीसरी महिला ने भी उसी सीट पर कब्जा करने की कोशिश की. इसी बात को लेकर तीनों महिलाओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जोकि मारपीट में बदल गई. 

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured