आज तेलंगाना में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा, 16 दिन बाद महाराष्ट्र पहुंचेगी

hindmata mirror
0

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज कर्नाटक चरण पूरी तरह से समाप्त होगा। इसके बाद यह यात्र तेलंगाना में प्रवेश करेगी। जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह होते ही यात्रा कर्नाटक के यरमारस से फिर से शुरू हुई। यहां से महबूबनगर होते हुए यह यात्रा तेलंगाना में प्रवेश करेगी। 



कांग्रेस पदाधिकारियों के अनुसार, यात्रा महबूबनगर के गुडेबेल्लूर में रुकेगी, यहां राहुल गांधी दिन भर रुकेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना में प्रवेश करने के बाद राहुल गांधी समेत अन्य पदयात्री 16 दिनों तक राज्य में रहेंगे और मकथल, नारायणपेट, कोंडगल, पारगी, विकाराबाद, सदाशिवपेट, शंकरमपेट और मदुर होते हुए 376 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश कर जाएगी। 



बता दें, राहुल गांधी ने सात सितंबर को कन्याकुमारी से अपनी पदयात्रा शुरू की थी। उन्होंने 30 सितंबर को गुंडलुपेट के रास्ते कर्नाटक में प्रवेश किया था।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured