औरंगाबाद : बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में मंचित एक नाटक में भगवान राम और देवी सीता का अपमान होने के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के आरोपों के बाद कुलपति ने मंगलवार को जांच का आदेश दिया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रमोद येवले को ज्ञापन सौंपकर सोमवार को युवा उत्सव के दौरान हुए नाटक को मंजूरी देने वाली समिति के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
एबीवीपी ने दावा किया कि नाटक में भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण का अपमान किया गया. ज्ञापन में कहा गया, ‘यह जरूरी है कि नाटकों के मंचन की अनुमति से पहले उनका सही से अध्ययन होना चाहिए. समिति ने नाटक की अनुमति दी और भगवान राम के अपमान को बढ़ावा दिया.’
इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए जब विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी संजय शिंदे से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कुलपति ने जांच का आदेश दे दिया है। उन्होंने आयोजकों को बाकी नाटकों का अध्ययन कर विवाद से बचने को कहा है.’
.jpg)