डोंबिवली में आयुक्त का दौरा... पुनः फेरीवालों का कब्जा

hindmata mirror
0


डोंबिवली
:डोंबिवली में फेरीवालों पर दिखावटी कार्रवाई हमेशा देखने को मिला है, दिखावटी कार्रवाई इसलिए क्योंकि कुछ घण्टों में पुनः फेरीवाले अपना दुकान लेकर फुटपाथों पर कब्जा जमा लेते हैं. सबसे बड़ी बात यह कि, फेरीवालों पर कार्रवाई की जा रही हैं लेकिन फुटपाथ पर कब्जा करके बैठे दुकानदारों पर कार्रवाई नही होने आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. इतना ही नहीं तो बिना परमिशन के पूरा बजार लगता हैं कि लेकिन अधिकारी उस पर कार्रवाई नही करते हैं ऐसा दोहरा नजरिया क्यों ? बता दें कि, डोंबिवली में फेरीवालों के खिलाफ मनपा आयुक्त भाऊसाहेब दांगड़े देर रात को सडको पर उतरे, उस समय फेरीवाले गायब हो गए लेकिन दूसरे दिन से फेरीवालों ने पुनः फुटपाथ पर कब्जा कर लिया. मतलब सिर्फ अधिकारी आएंगे तो ही कार्रवाई होगी क्या ? सबसे अहम बात की हाई कोर्ट ने रेलवे स्टेशन से डेढ़ सौ फीट के भीतर फेरीवालों को बैठने के लिए मनाई हैं लेकिन बिना किसी डर के फेरीवालों ने पूरा फुटपाथ पर कब्जा किया है. कुछ दिनों से मनपा ने फेरीवालों के खिलाफ केवल दिखावटी कार्रवाई की, उसके बाद कुछ घण्टों में फेरीवालों फिर से कब्जा कर लेते.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured