महाराष्ट्र: मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर डकैतों ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बना लूटी 1.3 करोड़ की सिगरेट

hindmata mirror
0


पालघर. मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर मंगलवार तड़के एक ट्रक से हथियारबंद डकैतों ने 1.36 करोड़ रुपये की सिगरेट लूट ली. मांडवी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि छह अज्ञात डकैतों ने ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई की और उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद किसी जगह पर ट्रक ले जाकर उससे सिगरेट उतार ली. ये ट्रक नवी मुंबई के रबाले से जयपुर की ओर जा रहा था.


एक खबर के मुताबिक कार में सवार डकैतों ने सकवार गांव के पास ट्रक को रोक लिया. उन्होंने ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की और उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर ट्रक को किसी जगह पर ले गए. ट्रक में लदी 1.3 करोड़ रुपये की सिगरेट की खेप को खाली करने के बाद वे ट्रक को लावारिस छोड़कर चले गए.


डकैतों ने चरोटी टोल बूथ के पास ट्रक के ड्राइवर को भी छोड़ दिया और फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured