मुंबई: बलात्कार की शिकायत के बाद नौसेना कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

hindmata mirror
0


मुंबई: मुंबई में लड़की की शिकायत पर नौसेना के एक इंजीनियर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित और आरोपी दोनों कॉलेज में साथ पढ़ते थे। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कफ परेड थाना के अधिकारी ने बताया कि लड़की एक निजी कॉलेज में पढ़ती है और दक्षिण मुंबई में नेवी नगर में आईएनएचएस अश्विनी के पास एक छात्रावास में रहती है। उसने मंगलवार को अपनी शिकायत दर्ज कराई।



अधिकारी ने कहा, ‘‘रविवार दोपहर को वह नेवी नगर में अपने पिता के एक दोस्त से मिलने गई थी जहां उसकी मुलाकात उसके 29 वर्षीय दोस्त से हुई, जो नौसेना में काम करता है। दोनों के बीच नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और वह फिर से न्यू नेवी नगर में उसके क्वार्टर में उससे मिली।’’


उन्होंने कहा, ‘‘पीड़िता से बलात्कार किया गया और आरोपी ने उसे किसी को भी नहीं बताने की धमकी दी और कहा कि इससे उसकी छवि खराब होगी। हालांकि, अपने छात्रावास में पहुंचने के बाद उसने अपने दोस्तों, छात्रावास प्रभारी और माता-पिता को इस बारे में सूचित किया।’’


अधिकारी ने कहा कि लड़की 2020 से उस व्यक्ति को जानती थी, जब वह अपने परिवार के साथ आईएनएस तुनीर, करंजा में रह रही थी और लॉकडाउन के दौरान दोनों दोस्त बन गए थे।


अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता अगस्त 2022 से नेवी नगर में रहने लगी और आरोपी भी उसी क्षेत्र में काम के सिलसिले में आया था। धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।’’


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured