बोकारो : खबर है बोकारो की जहां सेक्टर-4 थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्ची के साथ मंदिर में शादी कर यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता छठी कक्षा की छात्रा है और वह अभी 7 माह की गर्भवती भी है.
बताया जा रहा है कि बच्ची अप्रैल में मौसी के यहां अहमदाबाद गई थी. वहां उसने मौसेरी बहन को इस बात की जानकारी दी. जब इस बात की जानकारी माता-पिता को मिली तो उसे अहमदाबाद से बोकारो ले आये. नाबालिग ने यहां पूछताछ में बताया कि सेक्टर-4 स्थित सब्जी मार्केट के पास रहनेवाले एक 20 वर्षीय युवक ने शादी के नाम पर उसके साथ गलत किया. इसके बाद परिजन ने किशोरी को लेकर मंगलवार देर रात महिला थाना पहुंच कर शिकायत की. पुलिस को बताया कि बीते एक साल से आरोपी के साथ उसका संबंध था. वह उसे स्कूल से लाने व ले जाने का काम करता था. इस दौरान वह उसके झांसे में आ गयी. आरोपी अप्रैल में किशोरी को जगरनाथ मंदिर ले गया और मांग में सिंदूर डाल दी. इसके बाद शादी के नाम पर शोषण करता रहा. कुछ दिनों बाद वह फोन भी नहीं उठा रहा था. फिलहाल महिला थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
