Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई (Mumbai) के मुंब्रा (Mumbra) कलवा इलाके के शील फाटा के पास खान कंपाउंड के एक गोदाम (Godown) में भीषण आग लग गई. आग लगते ही आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फायर ब्रिग्रेड और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की गाड़ियां पहुंच गईं. फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हमें इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.