Maharashtra : ठाणे में एक निजी बस और एक वाहन में हुई टक्‍कर, 34 लोग हुए घायल

hindmata mirror
0


मुंबई: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में ठाणे (Thane) के शाहपुर (Shahpur) में एक पुल पर एक अज्ञात वाहन के साथ एक निजी बस के टकराने से कम से कम 34 यात्री दुर्घटनाग्रस्‍त हो गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।


यह दुर्घटना रविवार तड़के हुई, उस दौरान बस नासिक (Nashik) से मुंबई (Mumbai) के अपने रास्‍ते पर थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों में 20 यात्रियों के सिर में चोट आई है, जिन्‍हें एक निजी अस्‍पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।  


बांद्रा वर्ली सी लिंक पर भी हुआ हादसा

गौरतलब है कि इन दिनों महाराष्‍ट्र से सड़क हादसों की कई खबरें सामने आ रही हैं। एक तो बीते शनिवार को बांद्रा-वर्ली सी लिंक (Bandra Worli sea link) पर एक कैब (वैगन आर) को जब एक बलेनो कार ने पीछे से आकर टक्‍कर मार दी, तो यह पलट गई। देर रात दो बजे टोल प्‍लाजा से कुछ मीटर की दूरी पर हुई इस सड़क दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured