अब ट्रेन से भी गोल्ड स्मगलिंग...

hindmata mirror
0

कल्याण- गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की सीआईबी टीम ने पुष्पक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे तारक गोपाल घुडाय और दीपक प्रसन्ना समंता नामक दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके पास से 62 हजार नकदी सहित 1 करोड़ 33 लाख का आभूषण बरामद किया है। ये दोनों लोग पुष्पक एक्सप्रेस के बी-2 कोच में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान सीआईबी के इंस्पेक्टर सुनील शर्मा को गुप्त सूचना मिली और लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में शर्मा की टीम ने दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। समुचित उत्तर नहीं मिलने पर उन्हें सीआईबी थाने में लाया गया और तलाशी के दौरान 1 करोड़ 33 लाख रुपए मूल्य का करीब ढाई किलो से अधिक का आभूषण और 62 हजार रुपए मिला। सोना किधर से आया किसका था किधर जा रहा था या बहार देश से आया था या किसी राज्य से आया था इसकी जाँच पुलिस और आईटी डिपार्टमेंट कर रही है। इन दिनों सोना तस्कर नए नए रुट से सोने को देश में ला रहे है तभी तो आये दिन इसको पकड़ने जैसा ये सब खबर मिल रही है। 

बरामदगी के समय सीआईबी थाने में कल्याण आरपीएफ के इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सीआईबी इंस्पेक्टर सुनील शर्मा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी और उसी आधार पर यह कार्रवाई हुई है। सीआईबी की टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी और इनकम टैक्स का भी मदद लिया और पंचनामा करने के बाद बरामद आभूषण और नकदी को थाने में जमा कर दिया। फिलहाल माल सुरक्षित रखा गया है और इनकम टेक्स तथा जीआरपी की मदद से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured