महाराष्ट्र: ठाणे में मकान की छत का गिरा प्लास्टर, पति-पत्नी घायल

hindmata mirror
0


ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में दो मंजिला भवन के एक कमरे की छत का प्लास्टर गिर जाने से एक दंपत्ति घायल हो गया। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि शहर में कोपरी के चिखलवाड़ी इलाके में पूर्वाह्न साढ़े दस बजे यह घटना घटी।


उन्होंने बताया कि आकाश करोटिया (26) और उसकी पत्नी मनीषा (22) एक सार्वजनिक शौचालय के दूसरे तल पर बने ढांचे में एक कमरे में रहते थे तथा प्लास्टर गिरने से दोनों घायल हो गये जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सावंत के अनुसार आपदा प्रबंधन शाखा की टीम ने मलबे और प्लास्टर को हटाया । उनके मुताबिक यह भवन जर्जर दशा में है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured