मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से तेरह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि ये सभी गुरुवार शाम को आलंदी में दर्शन-पूजन करने के लिए जा रहे थे कि तभी रास्ते में अचानक से ट्रक के पलट जाने से ये सभी घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, करीब दो दर्जन लोग पुणे शहर के करीब जेजुरी (Jejuri) में स्थित एक मंदिर में दर्शन-पूजन कर एक ट्रक में सवार होकर मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से आलंदी (Alandi) की तरफ आ रहे थे, तभी रास्ते में शिंदावने घाट (Shindwane ghat) के बाद ये दुर्घटना के शिकार हो गए।
ढलान पर ट्रक का ब्रेक हुआ फेल
लोनी कालभोर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'शिंदावने घाट में एक ढलान से उतरते वक्त गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ने ट्रक को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन यह फिसलकर मिट्टी में जा पलट गया। इससे 13 श्रद्धालुओं को चोट पहुंची है।' पुलिस ने बताया कि इन्हें बहुत गंभीर चोट नहीं आई है। पास में स्थित एक अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा है।
केरल में भी हुआ बड़ा हादसा
इसी बीच बुधवार देर रात को केरल में राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की एक बस भी बुरी तरह से दुर्घटना का शिकार हो गई है। यह हादसा पलक्कड़ जिले (Palakkad) के वडक्कनचेरी (Vadakkenchery) इलाके में हुआ है। इसमें नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 38 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्राइवेट बस ने किया यातायात नियम का उल्लंघन
मामला दरअसल यह है कि यहां एक टूरिस्ट बस 97.2 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार के तेज रफ्तार के साथ अपना सफर तय कर रही थी। इस बस में कुल 47 लोग सवार थे जिसमें से 42 विद्यार्थी और पांच शिक्षक थे।
इसी दौरान यह बस एक कार को ओवरटेक करते वक्त KSRTC की एक बस से जा टकराई और दोनों वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए। मालूम हो कि KSRTC की बस में 51 लोग सवार थे।
.jpg)