महाराष्ट्र के पालघर से पांच साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण करने और एक लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पालघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बालासाहेब पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लड़की का अपहरण बुधवार शाम को माहिम रोड स्थित उसके घर के पास से किया गया था और बाद में फिरौती के लिए फोन कॉल आया था।
उन्होंने बताया, ‘‘ अपहरण की जानकारी मिलने के दो घंटे के भीतर हमने ने लड़की और 25 वर्षीय आरोपी के उसरनी केल्वा इलाके में होने का पता लगा लिया।’’
.jpg)