सट्टे बाज़ों पर अब चला ED का डंडा...

hindmata mirror
0


क्रिकेट में सट्टेबाज़ी जुआ या दाव लगाना ये नई बात नहीं है पर हर बार टाइम टू टाइम ये सब बदलता रहता है।आज कल ऍप बना के ID बनाना उसमें जुआ खेलना भी पुरानी बात होती जा रही है पर हाल ही में ED ने बैंगलोर के एक कंपनी को  23,000 cr  के खुलासे का नोटिस दिया, बताया जा रहा है की ये कंपनी अपना ऍप बना के अपने जुआरी ग्राहकों को एक ऍप और ID अकाउंट बना कर देती जिसमें दुनिया में कहीं से भी लोग ID अकाउंट बनाकर उसमें पैसे डालकर जुआ या सट्टा लगा सकते है।  ये कंपनी ने कई अकाउंट के तहत 23,000 cr का ट्रांसक्शन किया है जो की ED और NIA के नज़र में आगया जिसके तहत अब एड ने खुलासे का नोटिस दिया है। सूत्रों से पता चला है ये कंपनी में कई बड़े बड़े बुकीज़ हैं जिनके तार महाराष्ट्र के नागपुर MP के इंदौर के साथ साथ छत्तीगढ़ और दुबई से भी जुड़े हुए है जिसका खुलासा हाल ही में गोवा में हुए एक बुकीज़ के मीटिंग में हुआ। गोवा में इसी हफ्ते बीस से पचीस बड़े बड़े बुकी लोगो ने मीटिंग कर ये बात को कैसे निपटाया जाए पे चर्चा की। जो ED की नज़र में आने से सब बुकीज़ रडार पर आगये ज्ञात हो की उल्हासनगर का एक बुकी कम व्यापारी और उसके बेटे ने ये सब गोवा में कैसिनो में जुआ खेलने के बहाने मीटिंग अरैंज की थी जल्द ही ये सब कार्रवाई की बातों का खुलासा हम करेंगे।  

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured