मुख्यमंत्री योगी ने भारी बारिश को देखते हुए प्रभावित लोगों की मदद के निर्देश दिये

hindmata mirror
0

 


उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्यों पर नजर रखने और प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिये हैं। यहां शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें।उन्होंने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए। योगी आदित् यनाथ ने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को अनुमन्य वित्तीय सहायता तत्काल प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जनपदों में इस बारिश से फसलों को भी नुक़सान पहुंच सकता है और उन्होंने अधिकारियों को इसका सर्वेक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured