मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर सूडान के छह नागरिकों से 12 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है. तस्करी के आरोप में सूडान के सभी छह नागरिकों को गिरफ्तार भी किया गया है. सोने की कीमत करीब 5.4 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार की है. अधिकारी ने कहा कि उपायुक्त मनुदेव जैन के नेतृत्व में मुंबई सीमा शुल्क की वायु खुफिया इकाई (एआईयू) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से पहुंचे सूडानी यात्रियों के एक समूह से सोना जब्त किया.
उन्होंने कहा, आरोपी एक जगह जमा हुए और अधिकारियों का ध्यान भंग करने के लिए हंगामा करने लगे. ताकि वे तस्करी के सोने को वहां से आसानी से निकाल सकें. हालांकि, एक समन्वित अभियान में अधिकारियों ने एक-एक किलोग्राम वजन की सोने की 12 छड़ें बरामद कीं, जिन्हें सूडानी यात्रियों में से एक ने विशेष रूप से डिजाइन की गई बेल्ट में छिपाया हुआ था.’
अधिकारी ने कहा कि जिस सूडानी नागरिक ने सोना छुपा रखा था, उसे और हंगामा कर रहे पांच अन्य सूडानी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों पर सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
.jpg)